Change Languageभाषा बदले

The english version of this page is under construction. Please switch to the hindi version to view the details of the page.

  • सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों एवं नाट्य समारोह का आयोजन|
  • वृद्ध कलाकारों, लेखकों को मासिक पेंशन |
  • सांस्‍कृतिक गतिविधियों से जुडे स्‍वायत्‍तशासी संस्‍थाओं को अनुदान |
  • विभागीय संग्रहालय, लोक संग्रहालय, संगीत विद्यालय, प्रेक्षागृह, सांस्‍कृतिक परिसर, नेहरू हेरिटेज सेन्‍टर आदि का निर्माण |
  • सांस्‍कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्‍व की वस्‍तुओं का क्रय एवं संरक्षित स्‍मारकों व प्राचीन भवनों का संरक्षण |
  • धार्मिक यात्राओं हेतु प्रदेश के स्‍थाई निवासियों को आर्थिक सहायता |
  • महान विभूतियों की वर्षगांठ का आयोजन |
  • शहीद स्‍मारकों का निर्माण एवं महान विभूतियों की मूर्ति स्‍थापना |
  • लेखकों को पुस्‍तक प्रकाशन हेतु वित्‍तीय सहायता |
  • मेला समितियों को पारम्‍परिक एवं अन्‍य मेलों के आयोजन हेतु वित्‍तीय सहायता |
  • क्षेत्रीय एवं स्‍थानीय संग्रहालयों के उन्‍नयन एवं सुदृढीकरण हेतु वित्‍त्‍ीय सहायता |
  • कला एवं अन्‍य विधाओं से जुडे ऐसे विपन्‍न कलाकारों तथा उनके आश्रितों को वित्‍तीय सहायता |
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्‍य के क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु कार्यशालाओं का आयोजन एवं डाक्‍यूमेंटेशन का कार्य |
  • अनुसूचित जाति के व्‍यक्तियों हेतु पारम्‍परिक वाद्ययंत्रों एवं वेश-भूषा का क्रय |
  • अनुसूचित जाति बाहुल्‍य क्षेत्रों में सांस्‍कृतिक परिसर आदि का निर्माण |
  • जनजातीय कला एवं संस्‍कृति का अभिलेखीकरण, संरक्षण तथा उन्‍नयन हेतु योजना |
  • प्रदेश के विभिन्‍न अंचलों में आयोजित मेलों / उत्‍सवों में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन |
  • रंगमंच को बढावा देने हेतु प्रदेश के विभिन्‍न जनपदों में नाटय समारोह का आयोजन |
  • प्रदेश में शास्‍त्रीय संगीत, नृत्‍य, वादन एवं लोक संगीत के इच्‍छुक छात्र-छात्राओं को प्रामाणिक एवं मानक शिक्षा प्रदान करना |

संस्‍कृति विभाग, उत्‍तराखण्‍ड

विभागीय नियमों, विधियों, शासनादेशों, कार्यालय ज्ञापों आदि का संकलन

क्र0 सं0 विषय / विभागीय नियमों, विधियों, शासनादेशों, कार्यालय ज्ञापों अधिसूचना आदि का विवरण संख्‍या एवं दिनांक पृष्‍ठ संख्‍या Download PDF
1 उत्‍तरांचल अभिलेख परामर्शदात्री समिति, उत्‍तरांच क्षेत्रीय अभिलेख, सर्वेक्षण समिति, तथा क्रय समिति के गठन के सम्‍बन्‍ध में 38/VI-1/2005 दिनांक 22 जनवरी, 2005 1 से 07 Download PDF
2 अनुसूचित जातियों में लोक कला विधाओं व हस्‍तशिल्‍प कलाओं को बढावा 278/ VI-1/2006 दिनांक 20 जून, 2006 08 से 13 Download PDF
3 संस्‍कृति विभाग की योजनाओं के अन्‍तर्गत मूर्तियों की स्‍थापना/स्‍मारक निर्माण आदि हेतु दिशा निर्देशों का गठन 355/ VI-1/2006-9(19) 2006 दिनांक 13 दिसम्‍बर, 2006 14 से 16 Download PDF
4 कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के स्‍थाई निवासी यात्रियों को राज्‍य सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किये जाने विषयक 93/ VI-1/2008-5(8) 2007 दिनांक 03 मार्च, 2008 17 से 18 Download PDF
5 कलाकारों / कला समूहों तथा गैर सरकारी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं को सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम आयोजित करने तथा वेशभूषा व वाद्ययंत्रों के क्रय आदि हेतु आर्थिक सहायता दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश 105/ VI-1/2008-4(4) 2007 दिनांक 05 मार्च, 2008 19 से 23 Download PDF
6 लोक संस्‍कृ़ति का दस्‍तावेजीकरण तथा प्रचार-प्रसार के कार्य हेतु राज्‍य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में दिशा-निर्देश 293/ VI-1/2008-10(7) 2008 दिनांक 24 नवम्‍बर, 2008 24 से 25 Download PDF
7 उत्‍तराखण्‍ड वृद्ध एवं विपन्‍न कलाकारों तथा लेखकों को मासिक पेंशन नियमावली-2010 193/ VI-1/2010-14(सं0) 2002 टी0सी0 दिनांक 28 अक्‍टूबर, 2010 26 से 31 Download PDF
8 पुस्‍तक प्रकाशन हेतु लेखकों को सहायता प्रदान किए जाने के सम्‍बन्‍ध में दिशा-निर्देश 660/ VI-2/2010-2(1) 2009 दिनांक 08 दिसम्‍बर, 2010 32 से 33 Download PDF
9 स्‍पर्श गंगा बोर्ड का प्रशासकीय नियंत्रण संस्‍कृति विभाग के अधीन रखा जाना 136/ VI-2/2011-82(4) 2011 दिनांक 01 फरवरी, 2011 34 Download PDF
10 संस्‍कृति के विभिन्‍न आयामों का ऑडियो एवं वीडियो अभिलेखीकरण हेतु वित्‍तीय सहायता दिये जाने विषयक 09/ VI-2/2011-72(6) 2010 दिनांक 22 मार्च, 2011 35 से 37 Download PDF
11 अनुसूचित जाति के एकल कलाकारों को पारम्‍परिक वाद्य यंत्र-ढोल, दमाऊं, मसकबीन, रणसिंगा, तुरही, नगाडा, ढाल-तलवार आदि नि:शुल्‍क वितरित किये जाने विषयक 1276/ VI-2/2011-82(27) 2011 दिनांक 07 दिसम्‍बर, 2011 38 से 39 Download PDF
12 अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत गुरू-शिष्‍य परम्‍परा के अन्‍तर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन तथा अनुसूचित जाति के व्‍यक्तियों के लिए पारम्‍परिक वाद्ययंत्रों एवं वेश-भूषा के क्रय हेतु दिशा-निर्देश 117/VI-2/2012-71(6) 2010 दिनांक 23 फरवरी, 2012 40 से 42 Download PDF
13 राजकीय संग्रह में वृद्धि करने के विभिन्‍न माध्‍यमों से उपलब्‍ध होने वाली कलाकृतियों / पुरावशेषों / कलावस्‍तुओं आदि के क्रय हेतु स्‍थानीय प्रदर्श क्रय समिति का गठन 55/VI-2/2012-82(13) 2012 दिनांक 02 नवम्‍बर, 2012 43 से 44 Download PDF
14 छठवें वेतन आयोग की संस्‍तुतियों के क्रम में संस्‍कृति विभाग के अन्‍तर्गत दिनांक 01 जनवरी 2006 के पूर्व रू0 6500-10500 में सृजित पदों पर कार्यरत कार्मिकों के वेतनमान पुनरीक्षित किए जाने के सम्‍बन्‍ध में 85/VI-2/2013-13(संस्‍कृति)/2001 दिनांक 15 फरवरी, 2013 45 Download PDF